मंजिदंर सिंह सिरसा का बड़ा बयान, `कांग्रेस सरकार नहीं, परिवार चलाती है`
Nov 13, 2022, 15:47 PM IST
Manjinder Singh Sirsa: भाजपा नेता मंजिदंर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बयान दिया है कि कांग्रेस पार्टी सरकार ने सिर्फ परिवार चलाती है, और यह परिवारवाद को ख़त्म करने का जिम्मा बीजेपी ने उठा रखा है. वहीं उन्होंने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती के उस बयान को पर अपनी बात रखी, जिसमें उन्होंने कहा था कि EC बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गई है, उन्होंने महबूबा मुफ़्ती के बयान पर क्या कहा सुनिए....