निगम बोध घाट पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, साथ में नजर आए गांधी परिवार!
Manmohan Singh Last Rites: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अचानक दिल्ली के एम्स में मौत हो गई. वह 92 साल के थे और काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. गुरुवार अचानक वह अपने आवास पर चक्कर खाकर गिर गए, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आज डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया. इस दौरान कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ-साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी डॉ मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के साथ-साथ घाट पहुंचे. देखें वीडियो