Mann Ki Baat: 3000 किलो रंग से बनाई गई पीएम मोदी की रंगोली, मन की बात के 100वें एपिसोड को बनाया खास!
Apr 30, 2023, 11:28 AM IST
Mann Ki Baat 100 Episode Special: प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित हो रहा है. इस प्रोग्राम में वह लोगों से बात करते हैं और अपनी बात लोगों के सामने रखते हैं. इस मौके पर माइक्रोसॉफ्ट के CEO बिल गेट्स ने भी पीएम मोदी को मुबारकबाद दी है. इस मौके पर महाराष्ट्र के नासिक शहर के पाठक मैदान में पीएम मोदी की 10000 वर्ग फीट की आलीशान रंगोली बनाई गई, इस काम में करीब 3000 किलो रंग का इस्तेमाल किया गया