Mann Ki Baat: देश में बिजली सुधार को लेकर क्या कहा पीएम मोदी ने !
Aug 01, 2022, 11:32 AM IST
Mann Ki Baat: What did PM Modi say about electricity reforms in the country! aaz Mann Ki Baat: मन की बात को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि 'बीते 8 सालों में हमने देश में बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी क्षेत्रों में काम किया है, इसी कारण आज देश के हर घर तक बिजली सिर्फ पहुंच ही नहीं रही, बल्कि वह ज्यादा समय तक मिल भी रही है' इसके अलावा देश की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बात की.. वहीं उन्होंने देश के तमाम जनता से कहा कि 15 अगस्त तक अपने DP में तिरंगे की तस्वीर लगा कर रखें और अपने देशभक्ति को जगाकर रखें.