International Film Festival of India` को होस्ट करने गोवा पहुंचे मनोज बाजपेयी!
Nov 22, 2022, 10:39 AM IST
IFFI 2022: फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी किसी पहचान के मोहताज नहीं है, बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले Manoj Bajpayee बड़े पर्दें के साथ-साथ अब ओटीटी पर भी काम करने लगे हैं, उनकी फिल्म Gali Guleiyan ओटीटी पर रिलीज हुई है और वह फिलहाल गोवा में हो रहे 'International Film Festival of India' को होस्ट करने के लिए गोवा पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि "इतने बड़े फ़िल्म समारोह को होस्ट करना मेरे लिए गर्व की बात है". देखें वीडियो