Manoj Tiwari: अपने सामने कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में देख मनोज तिवारी ने क्या कहा?
Manoj Tiwari: उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अपने खिलाफ कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को टिकट दिए जाने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि "कोई ना कोई तो आना ही था तो जो भी आए हैं उनका स्वागत ही है लेकिन कांग्रेस की सोच लोगों को हैरान करती है कि क्या कांग्रेस को कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो देश, सेना और देश की संस्कृति का सम्मान करता हो?. दिल्ली की जनता कांग्रेस और इसके गठबंधन का परिचय पा चुकी है. हम कल भी सेवा में थे, आज भी सेवा में है और हमें कल भी जनता सेवा में रखेगी, ये मेरा विश्वास है."