Marco Bezzecchi ने जीत लिया भारत का पहला इंडियन ग्रैंड प्रिक्स, सीएम योगी ने ट्रॉफी से नवाजा!
Sep 25, 2023, 16:24 PM IST
Marco Bezzecchi: भारत का पहला इंडियन ग्रैंड प्रिक्स मार्को बेज़ेची ने जीत लिया. ये पहला मौका था जब MotoGP को भारत में आयोजित कराया गया है. इस मौके पर कई सितारे भी नजर आए. जॉन अब्राहम, और युवराज सिंह भी इस MotoGP के फाइनल को देखने पहुंचे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मार्को बेज़ेची जीत की मुबारकबाद दी और ट्रॉफी से नवाजा. सीएम के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे