Hamirpur: थाने पहुंची नई नवेली दुल्हन ने काटा बवाल; पुलिस से बोली, `हम करेंगे दो शादी`
Apr 03, 2023, 12:23 PM IST
Married Woman Want To Marry Lover: यूपी के हमीरपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. हमीरपुर में एक शादीशुदा महिला दो शादी करने की जिद करने लगती है. महिला CO ऑफिस पहुंच जाती है और उत्पाद मचाने लगती है. हमीरपुर पुलिस थाने में शादीशुदा महिला अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करती है. महिला चिख-चिख कर यह कहती दिखाई देती है कि उसे दो शादी करनी है. वह इतनी उत्तेजित हो जाती है कि कुर्सियां, मोबाइल तोड़ने लगती है. देखें वीडियो