Masaurhi: मो. इस्माईल हिन्दू भाइयों के साथ करता है रामचरितमानस का पाठ, गंगा-जमुनी तहजीब की शानदार तस्वीर
Jul 29, 2023, 16:07 PM IST
Masaurhi: आज के नए भारत की तस्वीर पटना के मसौढ़ी से आ रही है, जहाँ एक मुस्लिम शख्स मो इस्माईल मंदिरों में रामचरित्रमानस का पाठ करता है और इलाके के हिन्दू भाई मुस्लिम त्योहार में शरीक होते हैं. इस्माईल हिन्दू भाईयों के साथ पिछले 15 सालों से मंदिरों में रामचरित्रमानस का पाठ कर रहा है. नए भारत की ये शानदार तस्वीर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है. देखें