Congress MLA Danced On Devi Songs: कांग्रेस विधायक पर हुईं माता सवार, देवी गीतों पर जमकर झूमने लगे!
Oct 05, 2022, 13:30 PM IST
Chhattisgarh Congress MLA Video: सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के एक कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हम देख सकते हैं कि विधायक देवी गीत पर जमकर नाच रहे है. कहा जा रहा है कि विधायक पर माता सवार हो गईं है, जिसके वजह से वह देवी गीत झूपत-झूपत आबे दाई गाने में जमकर नाचते लगें. विधायक का नाम गुलाब कमरो है, जो कि दुर्गा पुजा पंडाल दर्शन करने पहुंचे थे. मामला छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का बताया जा रहा है. देखें वीडियो