Video: भारतीय अध्यापक ने अमेरिका में पढ़ाया गणित, अंदाज देख झूमे बच्चे
Oct 17, 2022, 16:48 PM IST
Viral Video: गणित पढ़ना और उसके फार्मूले याद करना हमेशा पेचीदा रहा है. लेकिन अगर इसे टेक्नीक से पढ़ाया जाए तो गणित सबसे दिलचस्प सबजेक्ट है. भारतीय अध्यापक Bala Reddy ने अमेरिका में गणित को खास तरीके से पढ़ाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे गणित के फार्मूले लय में याद करते नजर आ रहे हैं.