Mathura: टीचर को किया सस्पेंड तो बच्चों का रो रोकर हुआ बुरा हाल, पहुंच गए DM के पास!
Oct 18, 2023, 23:42 PM IST
Mathura News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो मथुरा जिले के फरह ब्लॉक के रहीमपुर प्राथमिक विद्यालय का है, जिसमें दिखाई दे रहा है की बारी-बारी से स्कूली बच्चे मैडम के गले से लिपटकर रो रहे हैं. बताया जा रहा है कि स्कूल में साफ सफाई और शिक्षण कार्य सही तरीके से न होने और शिक्षकों में आपस में सामंजस्य न बनने की वजह से बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की प्रधान अध्यापिका कुसुम लता गौतम को निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद जब अध्यापिका कुसुम लता अपने घर जा रही थी, तभी इस बात की भनक स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को लग गई, विद्यालय के करीब 135 बच्चे विद्यालय के गेट पर मैडम को जाने से रोकने लगे और उनके गले से लिपट लिपटकर रोने लगे.