मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने तमाम उलेमा के साथ चंद्रायन-3 की सफल लैंडिंग को किया महसूस, वीडियो वायरल!
Aug 25, 2023, 11:05 AM IST
Chandrayaan-3: आज 6.04 बजे भारत ने वह कर दिखाया जिसे करने में दुनिया के बड़े से बड़ा देख फेल हो गया. India Space Research Organisation (ISRO) ने आज चंद्रायन-3 को चांद पर सफलतापूर्वक लैंड करा दिया है. इस खबर से जहां पूरे इसरो की टीम जश्न मना रही है. वहीं देश के एक-एक इंसान अपने आप को भारतीय कहने पर गर्व महसूस कर रहे हैं. इस कड़ी में लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी टीवी के सामने बैठकर उस पल को महसूस किया. पीएम मोदी ने भी दक्षिण अफ्रीका से तमाम वैज्ञानिकों को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी,