Video: मदरसे को नोटिस भेजने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कहा ये नोटिस नहीं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है!
Oct 26, 2023, 17:06 PM IST
Madarsa In India: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने यूपी सरकार द्वारा मदरसों को जारी नोटिस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को पहले मदरसों के सर्वे के नाम पर डराया गया. फिर विदेशी फंडिंग के नाम पर परेशान किया गया और अब नोटिस भेजकर मुस्लिम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संविधान ने अल्पसंख्यकों को शिक्षक संस्थान खोलने और संचालित करने की पूरी इजाजत मिली है. जिसकी वजह से पूरे देश में मदरसे, स्कूल व कॉलेज चल रहे हैं.