मदरसे में दिखी मौलवी की हैवानियत, पढ़ने से मना किया तो बच्चे को दिया 3rd Degree टार्चर!
Uttar Pradesh News: यूपी के बहराइच से एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक मौलवी मदरसे में एक बच्चे को जमकर पीट रहा है. मौलवी बच्चे को लाठी से मारता है. बच्चा किसी तरह अपनी जान बचाकर भागता है, सरकारी निर्देशों की मानें तो बच्चों को मारना-पीटना अपराध की श्रेणी में आता है पर शायद मौलवी साहब को इन निर्देशों की कोई परवाह नहीं है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बौंडी थाना क्षेत्र के रानीपुरवा गांव का बताया जा रहा है.