मो. शमी की Ex बीवी ने रील्स वीडियो बनाकर खुद को बताया नागिन, केआरके ने शेयर करके लिखा ये कमेंट!
Nov 25, 2023, 13:29 PM IST
Md Shami Ex Wife Reels: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की EX बीवी हसीन जहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये एक रील वीडियो है, जिसे फिल्म समीक्षक केआरके ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में हसीन जहां एक गाने पर रील बना रही हैं, वीडियो में 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा मैं नागिन तू सपेरा'गाने पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं हसीन जहां. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में लोगों ने जमकर कमेंट्स भी किया है.