Mecca Black Stone: मुसलमान फिर चूम सकते है काबे का काला पत्थर, खुशी की खबर
Aug 06, 2022, 02:13 AM IST
Mecca Black Stone: ये बात तो आपको मालूम होगी के कोरोना वबा की वजह से मक्का में काबा के चारों ओर एक घेरा लगा दिया गया था. जिस की वजह से लोग काबे का काला पत्थर नहीं चूम पा रहे थे. तो खुशी की खबर यही है के मक्का में मुसलमान अब फिर से काबे का काला पत्थर चूम सकते है. काबा से लगभग 30 महीने बाद घेराबंदी हटाई गई है. ये क़दम उमरा से ठीक पहले लिया गया है. इस्लाम में ब्लैक स्टोन या काला पत्थर काबा के मशरिकि कोने में लगा एक पत्थर है. इसे अरबी भाषा में अल-हजर-अल-असवद कहा जाता है. दुनिया के तमाम मुस्लिम मक्का पहुँचने पर जिन तरीक़ों से दुआएँ करते हैं उनमें इस मुक़द्दस पत्थर को छूना और चूमना भी शामिल है. देखें पूरी खबर