Medical Students Ragging: रैगिंग के नाम पर गुंडागर्दी, बच्चों को लगाया थप्पड़
Jul 31, 2022, 13:12 PM IST
Medical students ragging: hooliganism in the name of ragging aaz कानूनी तौर पर रैंगिंग करना मना है और पकड़े जाने पर कड़ी सजा हो सकती लेकिन आज भी तमाम कॉलेजों में इस तरह का की खबरें सामने आती रहती है. इस बार एक मेडिकल कालेज से एक वीडियो सामने आया है, वीडियो मध्यप्रदेश में रतलाम की है जहां मेडिकल कालेज में कुछ सीनियर्स ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की लेकिन यह रैंगिंग कुछ हद तक आगे बढ़ गया. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कैसे रैंगिंग के नाम पर सीनियर्स ने जुनियर को थप्पड़ जड़ दिया लेकिन वह बच्चे कुछ नहीं कर पा रहे थे.. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.