Meena Kumari Birthday: मीना कुमारी ने एक डाकू को चाकू से दिया था ऑटोग्राफ, सुनें ये मजेदार किस्सा
Aug 01, 2022, 11:12 AM IST
Meena Kumari Birthday: मीना कुमारी को बॉलीवुड में ट्रेजडी क्वीन का खिताब हासिल था. लगभग 90 फिल्मो में नजर आईं मीना कुमारी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म कर अपने चाहने वालों की लंबी लिस्ट बना ली थी. ऐसा कोई नहीं था जो उनकी अदाकारी और इनकी खूबसूरती का कायल ना हुआ हो. ये उनकी दीवानगी ही थी कि एक बार एक डाकू ने उनसे अपने हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये किस्सा मीना कुमारी की पाकीज़ा फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. फिल्म की टीम को शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश से दिल्ली जाना था लेकिन शिवपुरी इलाके में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया और सारा काफिला वहीं रोकना पड़ा. देखें ये मजेदार किस्सा.