जलाभिषेक के लिए शाही ईदशाह पहुंची मीरा राठौर, कहा यही है श्रीकृष्ण का असली जन्मभूमि!
मो0 अल्ताफ अली Sun, 08 Dec 2024-11:42 am,
Mathura Shahi Idgah: उत्तरप्रदेश के मथुरा में स्थित शाही ईदगाह को श्रीकृष्ण का असली जन्मभूमि बताकर अखिल भारत हिन्दू महासभा नेता मीरा राठौर जलाभिषेक करने वहां पहुंच गई. मीरा राठौर को ऐसा करने से वहां मौजूद पुलिस ने रोका. इस बात से मीरा राठौर काफी नाराज हो गई और वहां हंगामा करने लगी. मीरा राठौर पर आरोप है कि वह आगरा में मौजूद ताजमहल में भी जलाभिषेक करने पहुंची थी. देखें वीडियो