Meerut: चालान काटने पर भड़के किसान नेता, थाने के बाहर किया ऐसा काम पुलिस भी हो गई हैरान!
Feb 04, 2024, 16:57 PM IST
Meerut Kisan Leader: मेरठ पुलिस के लिए किसान की बाइक का चालान काटना भारी पड़ गया. दरअसल पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की बाइक को जब्त कर लिया था. बाइक वापस करने के नाम पर पुलिसवालों ने चालान के रूप में 27000 रुपए चुकाने की बात की. इस बात से किसान कार्यकर्ता काफी भड़क गए और थाने के अंदर ट्रैक्टर लेकर घुस गए. इसके बाद तमाम किसानों ने जमकर नारेबाजी की और बाइक वापस करने की मांग रखी, देखें वीडियो