Atiq ahmed: अतीक की हत्या पर बात करते-करते क्यों महबूबा मुफ्ती ने किया पुलवामा में शहीद हुए जवानों का जिक्र!
Apr 17, 2023, 20:54 PM IST
Mehbooba Mufti on Atiq Ahmed: उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या को लेकर तमाम नेताओं ने अपनी-अपनी बात मीडिया के सामने रखी, उनमें से एक जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba MUfti) भी थीं, जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है, यहां रामराज्य नहीं जंगलराज है. यूपी के असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अतीक अहमद कोई फरिस्ता नहीं था, लेकिन जिस तरह से पुलिस हिरासत में उनकी हत्या की गई, उससे लगता है कि यूपी में 'जंगल राज' है.