Hijab Protest Srinagar: हिजाब बैन पर आया महबूबा मुफ्ती का बयान, कहा, `ये काबिले कबूल नहीं है`
Jun 09, 2023, 10:42 AM IST
Hijab Protest Srinagar: जम्मू-कश्मीर में स्कूल और कॉलेज जा रही लड़कियों के लिए सरकार ने हिजाब बैन करने का फैसला लिया है, जिसके बाद श्रीनगर में महिलाओं का प्रदर्शन भी देखा गया. अब इस मामले पर PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का बयान सामने आया है. देखें रिपोर्ट