J&K News: `अमृतकाल` का असर महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में भगवान शिव पर चढ़ाया जल!
Mar 16, 2023, 15:56 PM IST
Poonch News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती आज कल एक नए मुद्दे को लेकर चर्चे में हैं. दरअसल महबूबा मुफ्ती ने पुंछ के देरियां में नवग्रह मंदिर के दर्शन किए और भगवान शिव पर जल चढ़ाया, जिसकी बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. लोग उन पर डबल स्टैंडर्ड होने के इल्जाम लगा रहे हैं. लेकिन अब महबूबा ने सफाई दे दी हैं. उन्होंने कहा कि वे लोकतांत्रित देश में रहती हैं और गंगा जमुनी तहजीब को मानती हैं. महबूबा के जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद हो गई हैं. देखें वीडियो