men dead in bihar: मकान गिरने से बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम
Jul 31, 2022, 13:02 PM IST
men dead in bihar: old man dies due to house collapse, weeds spread in village aaz बिहार के सीतामढ़ी में नानपुर थाना क्षेत्र के बिरार गांव में अचानक एक मकान गिर जाने से उसमें दबकर एक 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय विधायक मुकेश कुमार ने पीड़ित परिवार के लोगों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से किया है.