मजदूर का पसीना सुखने से पहले उसकी मजदूरी दे देना वरना अपनी Mercedes बचा कर रखना!
Sep 15, 2022, 11:28 AM IST
Mercedes Fire viral video Live : वीडियो नोएडा की है जहां एक टाइल्स मजदूर ने अपने मालिक के मर्सिडीज कार में आग लगा दी, दरअसल खबरों की माने तो उस मजदूर ने उस शख्स के घर पर टाइल्स का कुछ काम किया था लेकिन उस शख्स ने उसकी मजदूरी नहीं दी थी.. जिसके बाद उस मजदूर ने अपने मालिक की कार में आग लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है..देखें वीडियो