मेस्सी के `भक्त` हुए अनुपम खैर, बाल ना होने पर हुआ भारी मलाल!
Fifa World Cup 2022: कल रात अर्जेंटीना ने फ्रांस को हराकर फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया, जिसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होने लगे, ऐसे में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें एक लड़का सैलून में बैठकर अपने बालों पर मेसी का चेहरा बनवाता दिख रहा है, इस वीडियो को अपलोड करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि अगर मेरे बाल होते, तो कल का मैच देखने के बाद क़सम से मैं भी यही HairStyle के बाल कटवाता, Messi बाबा की जय हो!