Alia Bhatt: 100,000 मोतियों से बने गाउन में Met Gala के Red Carpet में नजर आई आलिया भट्ट, लोगों ने कहा राजकुमारी आलिया!
May 03, 2023, 17:13 PM IST
Alia Bhatt in Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार मेट गाला में अपना डेब्यू किया है. अपने डेब्यू में ही आलिया भट्ट ने 100,000 मोतियों से बने गाउन को पहनकर जब रेड कार्पेट पर उतरी तो लोगों की नजर मानो रुक सी गई. आलिया भट्ट उस ड्रेस में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी. वाइट पर्ल से बने इस ड्रेस पर लोगों की निगाहें टिक सी गई. सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की तारीफों की झड़ी सी लग गई. और वीडियो आग की तरह फैल गया, देखें वीडियो