Delhi Metro में RCB फैंस के बीच फंसा अकेला MI समर्थक, उसके बाद जो हुआ वह देखने लायक!
Apr 05, 2023, 22:27 PM IST
IPL 2023 Video: क्रिकेट का महामुकाबला IPL शुरू हो चुका है. तमाम फैंस अपनी अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं. ऐसे में Delhi Metro का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें RCB के बहुत सारे फैंस मैच देखकर वापस लौट रहे थे और RCB की जीत की जश्न मना रहे थे. लेकिन उन तमाम लोगों में एक लड़का जो MI फैन था. वह चुपचाप एक कोने में खड़ा होकर ये सब तमाशा देख रहा होता है. उसे समझ नहीं आता कि वह क्या करें. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर crictracker ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. देखें वीडियो