Dance Video: दारू पीते ही शख्स के अंदर घुसी माइकल जैक्सन की आत्मा, बीच सड़क पर किया मून वॉक!
Feb 26, 2023, 14:41 PM IST
Drunk Man Dance Like Michael Jackson: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बीच सड़क पर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तरह डांस कर रहा है. शख्स दारू के नशे में हैं और बिना किसी शर्म के पागलों की तरह नाच रहा है, लोगों ने उसके इस डांस को देख मजे लेते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, लोगों ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ का माइकल जैक्सन नाम दिया है... देखें वीडियो