MiG-21 Crashed Barmer: आखिर क्यों कहा जाता है फाइटर जेट मिग 21 को उड़ता ताबूत?

Sat, 30 Jul 2022-12:07 am,

MiG-21 Crashed Barmer: Why is the fighter jet MiG-21 called the flying coffin? aaz गुरुवार को बाड़मेर में फाइटर जेट मिग 21 में अचानक से आग लगने के बाद क्रैश होने से दोनों ट्रेनी पायलट की इस हादसे में मौत हो गई. लेकिन इस हादसे के बाद एक बार फिर मिग-21 की विश्वसनीयता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि ये कोई पहला हादसा है. मिग-21 के क्रैश होने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. बाड़मेर में ही पिछले साल ट्रेनिंग के दौरान भी मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. तब पायलट सुरक्षित बच गए थे.1964 से इस विमान का इस्तेमाल कर रही भारतीय वायुसेना में इसके क्रैश रिकॉर्ड को देखते हुए इसे फ्लाइंग कॉफिन यानि उड़ता ताबूत कहा जाता है. रूस ने तो 1985 में इस विमान का निर्माण बंद कर दिया, लेकिन भारत इसके अपग्रेडेड वैरिएंट का इस्तेमाल अबतक कर रहा है. आईये आपको बताते है की फाइटर जेट मिग 21 के बारे में की आखिर क्यों इसे उड़ता ताबूत कहा जाता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link