Umrah करने पहुंचे डीजे खालिद और माइक टायसन; देखें वीडियो
Dec 12, 2022, 15:23 PM IST
Mike Tyson and DJ Khalid Umrah: शाहरुख खान के बाद अब माइक टायसन और डीजे खालिद उमराह करने पहुंचे हैं. खालिद ने इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. एक वीडियो में तो वह काफी भावुक भी दिख रहे हैं. आपको बता दें माइक टायसन दुनिया के बेहतरीन बॉक्सर्स में शुमार होते हैं. वहीं खालिद के गानों पर दुनिया झूमती है.