Kulgam News: जम्मू-कश्मीर में मिलीटेंट ने आर्मी के जवान को किया अगवा, परिवार वालों का रो-रोकर बुला हाल
Jul 30, 2023, 11:07 AM IST
Kulgam News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. कुलगाम में आर्मी के जवान अहमद वानी को मिलीटेंट ने अगवा कर लिया है. जवान को कुलगाम के अशथल से अगवा किया गया. घरवालों का रो-रोकर बुला हाल हो गया है. देखें रिपोर्ट