शराब पीकर T-Series के दफ्तर पहुंच मशहूर सिंगर Millind Gaba, पड़ोसी का पकड़ा कॉलर!
Millind Gaba Misbehave with his Colleague: मशहूर सिंगर Millind Gaba का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में वह शराब के नशे में नजर आ रहे हैं. उस दौरान वह नशे की हालत में कुछ लोगों से बदतमीजी करते नजर आए. Millind Gaba ने अपने बगल में बैठे एक शख्स का कॉलर पकड़ लिया, कॉलर पकड़ने से सामने वाला शख्स भी काफी गुस्से में आ गया और Millind Gaba से मारपीट करने की कोशिश करने लगा. इसके बाद मामले को बिगड़ता देख आसपास के लोगों ने दोनों को अलग किया, और मिलिंद गाबा को बाहर निकाला. देखें वीडियो