Video: लड़की के चेहरे पर हाथ वाला मेकअप देख लोगों का दिमाग हुआ खराब, समझने में लग गया आधा दिन!
Mimles New Makeup Video: मेकअप करना वैसे तो लड़कियों का हक होता है, लेकिन कभी- कभी लड़कियां ऐसा मेकअप करती है, जिसे देख लोगों को भरोसा नहीं होता है कि ये मेकअप है या कोई जादूगरी, mimles नाम की एक इंस्ट्राग्राम यूजर अपने सोशल मीडिया पर इसी तरह के मेकअप का वीडियोज अपलोड करती है, जिसे देख पहली नजर में नहीं समझ पाएगा कि लड़की का चेहरा है या मेकअप, आप भी देखें वीडियो