Video: पाकिस्तान की मिनाहिल मलिक का इतना पुराना वीडियो क्यों हो रहा वायरल?
Minhal Malik Dance Video: पाकिस्तान की मिनाहिल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह काफी पुराने ट्रेंडिंग गाने 'मामुशी' पर डांस कर रही है. टिक-टॉक स्टार का धुआंधार डांस लोगों को काफी पंसद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर मिनाहिल मलिक 1.8 मिलियन यानी 18 लाख से ज्यादा फॉलओर्स हैं.