इतनी हल्की बाइक, उठाकर कहीं भी ले जा सकते हैं आसानी से; यकीन नहीं तो खुद देख लें!
Mini Electric Bike: राजस्थान के बांसवाड़ा के रहने वाले रवि पंचाल ने एक मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया है. इस मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल का वजन काफी कम है, जिसें आप आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं. रवि पंचाल पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है, उन्होंने 2014 में अपनी पढ़ाई पूरी की थी. रवि पंचाल ने ह्यूमन सेनेटाइजर मशीन,थर्मल पॉवर प्लांट, थ्री व्हील ट्राइक, एलिवेटेड बस, विंड टरबाइन, बाइक एंटीथेफ्ट सिस्टम जैसे कई सारे वर्किंग मॉडल्स बना चुके हैं. देखें वीडियो