मंत्री आरसीपी सिंह ने पत्रकारों पर निकाला गुस्सा, कहा मैं किसी का हनुमान नहीं
Tue, 28 Jun 2022-12:14 am,
Minister RCP Singh took out anger on journalists, said I am no one's Hanuman
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने जमुई पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए काफी गुस्से में दिखे उन्होंने पत्रकार के एक सवाल पर कहा कि मैं रामचंद्र हूं किसी का हनुमान नहीं, वह नीतीश पर किए गए सवालों से बचते हुए भी दिखाई दिए और साफ तौर पर नीतीश को लेकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि मैं एक साधारण इंसान हूं किसी का हनुमान बनने का चाहत नहीं है मुझें