Miracle: इस भारतीय डॉक्टर की मुरीद हुई पाकिस्तानी मीडिया !
Jul 20, 2022, 21:26 PM IST
Miracle: Pakistani media admired this Indian doctor! भारत और पाकिस्तान के रिश्तों से दोनों देशों के लोग वाफिफ हैं. दोनों देशों के बीच काफी वक्त से दरार पड़ी हुई है, व्यापारिक संबंध भी काफी हद तक खत्म हो चुके हैं. लेकिन इन तमाम उलझनों के बीच एक तस्वीर सामने आई है. जो इंसानियत को फिर से जिंदा करती है. जी हां मैं बात कर रहा हूं पाकिस्तान की अफशीन गुल की.अफशीन गुल काफी वक्त से एक शारीरिक समस्या से जूझ रही थी.पाकिस्तान के तमाम डॉक्टरों ने अपने हाथ खड़े कर लिए लेकिन ऐसे में दोनों देशों के आपसी मतभेद को भूलकर एक भारतीय डॉक्टर ने उसका इलाज किया आज पूरी दुनिया के साथ साथ पाकिस्तानी मीडिया भी इस भारतीय डॉ की तारीफ करने से नहीं थक रहा है.