Israeli: विज्ञान का चमत्कार, एक्सिडेंट में सुलेमान हसन का सिर हुआ धड़ से अलग, डॉक्टरों ने जोड़कर किया जिंदा!
Jul 17, 2023, 13:26 PM IST
Israeli Miracle Surgery: कई बार मेडिकल साइंस में हम ऐसे चमत्कार देखते हैं. जिसपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि किसी शख्स का सर धड़ से अलग होने के बाद उसे सफलतापूर्वक जोड़ा जा सकता है. क्या ईश्वर के अलावा ये काम कोई और कर सकता है? तो ये चमतकार कर दिखाया है इजराइल के डॉक्टरों ने. इजराइल में डाक्टरों ने एक 12 साल के बच्चे के सिर से अलग हो चुके गर्दन को दोबारा सफलतापूर्वक जोड़ दिया है. जानें पूरा मामला