Uttar Pradesh: मिर्जापुर का संस्कारी घूसखोर लेखपाल, रिश्वत लेकर माथे से चूमा, वीडियो वायरल!
Mar 17, 2023, 18:05 PM IST
Uttar Pradesh Lekhpal: उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में लेखपाल पैसे को लेकर उसे पूजता है फिर अपनी जेब में रख लेता, लेकिन इस तमाम घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लोगों ने कहा कि पैसों को माथे से लगा लिया इसका ये मतलब नहीं कि वह संस्कारी है, इसके साथ शख्त से शख्त सजा होनी चाहिए.