गार्डन गैलेरिया में पति के सामने महिला से पूछा उसका रेट, रो-रोकर बताई कैमरे पर आपबीती!
Garden Gloria Mall Noida: नोएडा के फेमस गार्डन गैलेरिया मॉल में एक रईसजादे ने महिला के साथ बदतमीजी की. उस शख्स ने महिला से उसका रेट पूछा. इस बात से नाराज होकर महिला के पति और देवर ने शख्स को समझाने की कोशिश की, तो वह लड़ाई करने लगा. और पुलिस की धमकी भी देने लगा. इस बात की शिकायत जब महिला ने नोएडा पुलिस से की तो पुलिस भी महिला को नजरअंदाज करती नजर आई. इसके बाद महिला ने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला और मदद की अपील की. देखें वीडियो