IPL: मैच के दौरान लोगों ने की विराट के साथ बदसलूकी, स्टेडियम की कुर्सी पर खड़े होकर चिल्लाया Chokli Chokli!

Apr 03, 2023, 19:35 PM IST

Misbehave with Virat Kohli in IPL: IPL 2023 के RCB के एक मैच में कुछ लोगों ने विराट कोहली के साथ फील्डिंग के दौरान बदतमीजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे, तभी स्टेडियम से कुछ लड़कों ने उन्हें Chokli Chokli कहकर बुलाने लगे. वह तमाम लड़के RCB के फैन थे और पिछले 15 सालों से एक बार भी IPLनहीं जीतने का गुस्सा विराट पर निकाल रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी निंदा की और कहा कि एक Sports Person के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link