नालंदा में मामूली विवाद पर बदमाशों ने लड़के को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल!
Bihar News: नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र महलपर मोड़ के समीप आधा दर्जन बदमाशों ने स्कूटी सवार लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी. बदमाश बेल्ट पंच एवं लात-घूंसे से किशोर की पिटाई कर रहे थे. दबंगों के दहशत के कारण कोई बीच-बचाव को आगे कोई नहीं आया. मारपीट की सूचना पर बीच बचाव करने पहुंचे बड़े भाई को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और मारकर भीड़ बढ़ता देख बदमाश मौक़े से फरार हो गया. वहां मौजूद कुछ राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना, उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फुटेज में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है. उसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि एक किशोर को कुछ बदमाश घेर कर पीट रहे हैं. जख्मी महलपर निवासी स्व. तहसीन आलम के 16 वर्षीय पुत्र मो. बिलाल हैं, जिन्हें परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना के संबंध में किशोर ने बताया कि वह घर का सामान लेकर बाजार से लौट रहा था. तभी महलपर मोड़ के समीप एक युवक को स्कूटी टच हो गई. जिसके बाद वह कॉल कर अपने आधा दर्जन सहयोगियों को बुला लिया. फिर सभी बदमाश उसकी पिटाई करने लगे. किशोर को लात-घूंसों से उसे पीटा गया. दहशत के कारण किसी ने बीच-बचाव का साहस नहीं किया. गश्ती पुलिस भी चौक के समीप नहीं थी. वहीं, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी.