जिमी-जिमी पर पूरी दुनिया को नचाने वाले मिथुन दा को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड!
Mithun Chakraborty: बॉलीवुड के जिमी मिथुन चक्रवर्ती अपनी एक्टिंग और डांस के लिए अपने जमाने में काफी फेमस थे. उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा वह एक राजनेता भी हैं. फिल्मों में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड देने की घोषणा की गई है. इस बारे में बात करते हुए अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि "मेरे पास शब्द ही नहीं हैं. मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. मैं इसे अपने परिवार और पूरे विश्व में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं."