टेलर मास्टर की भूमिका में नजर आए जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, कहा ये हमारा खानदानी पेशा!
Jul 12, 2023, 13:28 PM IST
Irfan Ansari: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) अक्सर चर्चे में रहते हैं, और इस चर्चे की वजह है उनका बयानबाजी तथा कामकाज. पिछले दिनों जामताड़ा विधायक गोहाल में गाय दूहते हुए सोशल मीडिया में वायरल हुए थे और इस बार टेलर की दुकान पर कपड़े सिलाई करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरें जामताड़ा बाजार की है, जहां विधायक इरफान अंसारी टेलर मास्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. विधायक का कपड़ा सिलाई करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, और लोग इसे खूब देख रहे हैं. हालांकि विधायक ने मशीन से कपड़े सिलाई करते हुए भी भाजपा पर निशाना साध ही दिया उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि हम चाय बेचते थे, पता नहीं लोगों ने चाय पिया था या नहीं, लेकिन हमारे पूर्वजों ने कपड़े सीकर गुजर बसर किया है, और आज मैं भी कपड़े सिल रहा है.