MLA Oyo Hotel: पार्क में बैठे कपल्स को विधायक जी ने टोका, तो लड़के करने लगे OYO रूम की डिमांड!
MLA Oyo Hotel: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में BJP विधायक रिकेश सेन मोहल्ले वालों की शिकायत पर भिलाई के एक पार्क में पहुंचे, जहां कुछ लड़के-लड़कियां बैठकर बातें कर रहे थे. विधायक जी ने जब उन्हें टोका और वहां से जाने को कहा तो उन लड़कों ने विधायक रिकेश सेन से Oyo रूम की मांग करने लगे. उन लड़कों ने कहा कि आपने तो हर जगह से Oyo रूम बंद करवा दिया है, अब हम बात करने कहां जाएं. देखें वीडियो