मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद, और मांब लिंचिंग के नाम पर कर दिया जफर का कत्ल!
Mob Lynching in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन में 21 साल के जाफर काजी की कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर पिटाई की, अपनी जान बचाने के लिए जाफर लोगों से खुद को बचाकर वहां से भागा लेकिन दो दिन बाद उसी इलाके के एक नहर में जाफर काजी की लाश मिली. इस बात के गवाह खुद जाफर के बुजुर्ग पिता थे. जाफर काजी के पड़ोसी इरफान ने मीडिया को बताया कि जफर का मछली पकड़ने को लेकर इलाके के ही कुछ लोगों से बहस हुई थी, जिससे बाद उन लोगों ने जफर को मार दिया. इरफान ने पुलिस पर भी सही से जांच ना करने का आरोप लगाया है.