Corona Test: इस Apps के जरिए पता कर सकते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं!
यासमीन Sep 09, 2022, 09:20 AM IST Mobile Apps for Corona Test: जब से कोरोना का दौर शुरू हुआ है, हर इंसान इससे ख़ौफ़ज़दा है. थोड़ा सा बुख़ार, सर्दी, खांसी आपको इस शक में मुबतला कर देता है कि कहीं आपको कोरोना तो नहीं हो गया. आपको कोरोना हुआ है या नहीं इसकी जानकारी अब आपको बहुत आसानी से मोबाइल ऐप के ज़रिए मिल सकेगी. ये ऐप आपकी वॉयस के ज़रिए इसके बारे में पता लगाता है. हालांकि, अभी रिसर्च पूरी नहीं हुई है. इस वजह से इस ऐप को लॉन्च होने में कुछ वक़्त लग सकता है. इसकी पूरी डिटेल आपको बताते हैं इस वीडियो में. जैसा कि आप सभी जानते हैं COVID-19 अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है. इस वजह से लोगों को इससे अलर्ट रहने की ज़रूरत है. हालांकि, इसको लेकर टेस्ट करना कई लोगों को पसंद नहीं आता है. लेकिन, अब जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है. केवल एक स्मार्टफोन ऐप के ज़रिए आपको COVID-19 इंफैक्शन के बारे में पता लग लकता है. ये ऐप लोगों की आवाज सुनकर बताएगा कि उन्हें कोरोना हुआ या नहीं. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद ली जाएगी. न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रिसर्चर ने इसकी जानकारी दी है. रिसर्चर टीम की जानिब से ये भी दावा किया गया है कि ये ऐप कई एंटीजेन टेस्ट से ज़्यादा एक्यूरेट है. इसके अलावा ये लोगों के लिए काफी सस्ता भी होगा. इसको काफी आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ये ऐप ऐसी जगह पर ज़्यादा काम आएगा जहां पर PCR टेस्ट करवाना महंगा है या आम लोगों की पहुंच से बाहर है. नीदरलैंड की Maastricht University में वाक़े इंस्टीट्यूट ऑफ डेटा साइंस के एक रिसर्चर Wafaa Aljbawi ने बताया कि इसमें आशाजनक रिजल्ट दिखाता है कि फाइन-ट्यून्ड AI अल्गोरिदम से पता लगाया जा सकता है कि किसको Covid-19 हुआ है. ये काफी प्रीसाइज रिजल्ट देगा. एक और रिसर्चर के मुताबिक़. इससे रिमोट और वर्चुअल टेस्टिंग भी की जा सकती है. इसमें एक मिनट से भी कम वक़्त लगेगा. इसका इस्तेमाल किसी भीड़ भाड़ वाली जगह के एंट्री प्वॉइंट पर किया जा सकता है. इससे सभी की टेस्टिंग काफी जल्दी की जा सकेगी.