Video: पीएम मोदी के दौरे से पहले अमेरिका में फेमस हुआ `मोदी जी थाली`, एक ही थाली में पूरा भारत!
Jun 13, 2023, 10:00 AM IST
PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने अमेरिका जाने वाले हैं, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. पीएम मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे, इस सिलसिले में अमेरिका के न्यूजर्सी के एक रेस्टोरेंट में एक थाली शुरू की गई है. जिसका नाम 'मोदी जी थाली'रखा गया है. इस थाली में तमाम राज्यों की फेमस डिश को पेश किया गया है. जिसे अमेरिका के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रेस्टोरेंट के मालिक चाहते हैं कि इस थाली को पीएम मोदी भी टेस्ट करें.